पूसा मूंग-1431 की वैराइटी 56 दिनों में पककर तैयार होगी, मिलेगा बंपर मुनाफा, शानदार उत्पादन
मूंग की किस्म जिसका नाम है -पूसा मूंग 1431,अगर ये किस्म की बात करे, तो ये कृषकों को अमीर बनायेगी एवं मृदा की शक्ति को भी बढ़ायेगी| नगीना में हरिद्वार (बिजनौर) में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषकों को इसका बीज ट्रायल के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को लाभ मिलने पर दलहन की फसलों की ओर झुकाव होगा।
Indore, smart खेती किसानी टीम। पूसा मूंग-1431 प्रजाति किसानों को मालामाल करेगी और मिट्टी की शक्ति भी बढ़ाएगी। नगीना स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषकों को इसका बीज ट्रायल के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। फायदा होने पर कृषक दलहन की फसलों की ओर प्रेरित होंगे।
मूंग की किस्म एक लोकप्रिय एवं बहुप्रचलित दाल है, जो कि बहुत कम समय में पककर तैयार होने वाली एक मुख्य दलहनी फसल है. ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती गेहूं, चना, सरसों, मटर, आलू, जौ, अलसी आदि फसलों की कटाई के बाद की जाती है, जब आपके खेत खाली होते हैं, उसके बाद आप मूंग की खेती करते हैं
पूसा मूंग-1431 की विशिष्टता (Characteristics,Of Pusa Moong-1431)
पूसा मूंग-1431 नामक किस्म की खेती से किसान कुछ ही दिनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं और मिट्टी की उर्वरता क्षमता भी बढ़ाती है| ये वैराइटी 55-65 दिवस में पककर तैयार हो जाती है, इस वैराइटी की उत्पादन क्षमता 12 से 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. इस वैराइटी का बिजाई करने की उपयुक्त अवधि जून तक हो सकती है|
मूंग फसल में कई पोषक तत्व, जैसे प्रोटीन (protein), और फाइबर बहुत अधिक मात्रा में होते हैं, इसलिए यह भारत भर में सबसे स्वादिष्ट और स्वास्थ्यप्रद दालों में से एक है। मूंग फसल की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि यह सबसे कम दिनों में पकने वाली फसलों में से एक है।
नई किस्म की खासियत :-
. खरीफ में काश्त की जाने वाली मूंग की इस किस्म की खासियत हैं की इसकी फसल एक साथ पककर तैयार हो जायेगी,
. इस किस्म की फलिया काले रंग की होती हैं,
. इसका बीज बड़े दाने आकार बोल्ड सीट दाना होते हैं,
. इस किस्म का पौधा कम फैलावदार , सीधा और सीमित बढ़वार वाला होता हैं,
. फसल की कटाई आसानी से कर सकते हैं,
. भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार 12 से 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त कर सकते हैं,
इस प्रकार से दिखता हैं इसका दाना जो की आप इमेज में देख सकते हो, काफी किसानो को पता नहीं रहता है की मूंग का दाना कैसे आता है ऐसे में किसान को ढ़ग लिया जाता है किसी और बीज दिखा कर, तो किसान भाई ध्यान रखे |
इसके बाद अगर हम बात करते हैं तो एक और नवीनतम किस्म आई है जो की है पूसा मूंग-1431 यह जो वैरायटी है काफी अच्छी है यह दिल्ली अनुसंधान के द्वारा निकाली गई है लास्ट ईयर हमने इसे गेहूं के प्लाट में लगाया था मतलब गेहूं कटाई के बाद लगाया था जिसमें इसने हमें 7 क्विंटल प्रति एकड़ का एवरेज दिया था और उसे टाइम पर मारुका जो होती है ईल आती है जो की फुल के अंदर गुच्छा बनकर रहती है उसका हमारे यहां अटैक काफी ज्यादा मात्रा में आया था और उससे जो है काफी ज्यादा नुकसान हुआ हमारे क्षेत्र में, लेकिन हम बचे रहेंगे मतलब हमारे यहां पर उतना नुकसान नहीं हुआ खासकर इस पूसा मूंग-1431 वैरायटी में, इसकी परफॉर्मेंस मुझे काफी अच्छी लगी और मैं इस वैरायटी को जो है इस बार प्राथमिकता में लिया है| कि चलिए देखते हैं कि इसका अब अधिकतम पैदावार कितनी आ सकती है यह जो है बड़े दाने की किस्म इसके अंदर आपको मंडी रेट सबसे हाई मिलेगा| क्योंकि इसका जो दाना है वो बोल्ड सीट दाना है| जो की मंडी में काफी ज्यादा डिमांड में आ रहा है, और अगर हम बात करते हैं रेट के मामले में तो जिस भी मूंग का साइज बड़ा होता है बोल्ड होता है उसको मंडी में 300 से 400 रुपए ज्यादा मिलते हैं प्रति क्विंटल पर, तो यह इसके साथ एक प्लस पॉइंट है और अगर हम इसकी बात करें तो गवर्नमेंट तो कह रही है कि यह 55 दिन का है लेकिन हमारे यहां पर यह 65 दिन में मेच्योर हुआ था|
इस किस्म को पिछले साल लगाई थी काफीअच्छा रिजल्ट रहा था इस किस्म में कोई समस्या नहीं आती है और इसका उत्पादन भी अच्छा निकला था तो किसान भाइयो आपको अगर इसका बीज मिलता है तो आप इसे जरूर लगाये ,और लगाने के बाद उसका अनुभव भी बताना की कैसा रहा|
Related Posts
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)किसान भाइयो नमस्कार,आज हम...
इस बार मूंग की अच्छी पैदावार के लिए ध्यान रखना पड़ेगा, नहीं तो हो सकता है भरी नुकसान
मूंग की बम्फर उत्पादन के लिए करें ये जरुरी कामहम बात करने वाले हैं मूंग के बारे में, अभी मैं देख रहा हूं कि किसान भाइयों को मेजर समस्या आ रही...