इस बार चुनावी साल होने के करना कृषको के लिए एक अच्छी रहत बरी न्यूज सुने में आ रहीं हैं राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को गेहूं की ख़रीदी पर सरकार ने बोनस देनें का निर्णय लिया गया हैं | ये बोनस कृषको को गेहूं के समर्थन मूल्य MSP की खरीद पर दिया जायेगा | इसके लिए राजस्थान सरकार ने राज्य में “राजस्थान कृषक समर्थन योजना” को लागू किया है। प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने पर किसानों को 125 रुपये प्रति क्विंटल का अत्यधिक बोनस भी मिलेगा।
यह घोषणा मंगलवार को विधानसभा में अभिभाषण पर बहस के जवाब में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की थी। बीजेपी सरकार ने राजस्थान चुनाव में इसकी घोषणा की थी। इससे सरकार को 250 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत होगी। सरकार ने पंजीयन भी शुरू कर दिया है।
गेहूं अब किसानों को मिलेगा ये कीमत में
इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP की घोषणा केंद्र सरकार ने पहले ही कर चुकी है। गेहूं की सरकारी खरीद के लिये MSP 2275 रूपए प्रति क्विंटल तय किया है, केंद्र सरकार ने इस वर्ष, इसके अलावा राजस्थान सरकार ने कृषको को 125 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देने का फैसला लिया हैं | जिससे राज्य के कृषको को गेहूं का प्रति क्विंटल 2400 रुपये का कीमत मिलेंगी |और निर्देश दिए गए है की नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को, इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।
कृषको को ऑनलाइन पंजीयन करना होगा
रबी विपणन साल 2024–25 के दौरान, भारतीय खाद्य निगम डिपो ऑनलाइन सिस्टम के ई-प्रोक्योरमेंट मोडयुल से गेहूं खरीदा जाएगा, जैसा कि हर वर्ष होता है। 20 जनवरी 2024 से राज्य सरकार ने कृषको को पंजीकृत किया है। गेहूं बेचने के लिए किसान ई-मित्र केंद्र, अटल सेवा केंद्र और अन्य माध्यमों से पंजीयन कर सकते हैं। 10 मार्च 2024 से सरकारी खरीद केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदना शुरू होगा।
Related Posts
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)किसान भाइयो नमस्कार,आज हम...
मक्का का पहला खाद यूरिया के साथ क्या मिक्स करें| What to mix with urea as first fertilizer of maize?
मक्का का पहला खाद यूरिया के साथ क्या मिक्स करें| What to mix with urea as first fertilizer of maize? मक्के की फसल से अधिक उपज लेने के लिए...