पौधे की जड़ और माइकोराइजा कवक के बीच एक सहजीवी संबंध है। यह नाता लगभग 95 % पौधों की नसल में पाया गया है। माइकोराइजा मिट्टी रसायन और मिट्टी जैविकी में महत्वपूर्ण योगदान पूरा करते हैं। माइकोराइजा पौधों के लिए मृदा से विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन फास्फोरस, व अन्य सूक्ष्म इकाई पोषक तत्वों को अवशोषित करने में साहयता प्रदान करते हैं। इसलिए यह फसलों का उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। माइकोराइजा पौधों के जल अंतरग्रहण अनुयोजन दर को बढ़ाकर सूखे से बचाते हैं। इसलिए इन्हें प्राकृतिक जैव उर्वरक भी कहा जाता है। और साथ ही साथ रोग पैदा करने वाले सूक्ष्म जीवों से पौधों को बचाते हैं।
किसान ज्यादातर सवाल करते हैं कि सफेद जड़ों की वृद्धि के लिए उनकी फसल में उन्हें क्या डालना चाहिए। माइकोराइजा का प्रयोग करें या ह्यूमिक एसिड का प्रयोग करें| क्योंकि हर दिन गूगल या यूट्यूब या फेसबुक पर कई विकल्प देखने को मिलते हैं उन्हें देखकर किसान परेशान हो जाते हैं। कि हम हमारी फसल में क्या डालें यह क्या प्रयोग करें| आज मैं ह्यूमिक एसिड और माइकोराइजा में विभिन्नता बताऊंगा और हमें किस परिस्थिति में ग्रोथ प्रमोटर का उपयोग करना चाहिए। इस लेख में पूरी जानकारी मिलेगी। कृपया करके इसे पूरा पढ़ें—
विषय-तालिका :-
ह्यूमिक एसिड क्या हैं?
माइकोराइजा क्या हैं?
गेहूं के लिए कौन- से उत्पादों उपयुक्त है?
ह्यूमिक एसिड क्या हैं :-
ह्यूमिक एसिड प्राकृतिक अवयव है। जो मृदा को सुधारने का काम करता है। काला सोना भी ह्यूमिक एसिड का नाम है। क्योंकि यह काले रंग का है ह्यूमिक एसिड मृदा से पानी को पी लेना का काम करता है। यह मृदा का HP स्तर को सही रखता है। मिट्टी में मौजूद तत्वों को पौधे में परिवर्तित करने में सहायता करता है। जिससे पौधे की जड़ों का वृद्धि करने में मदद मिलती हैं
ह्यूमिक एसिड की बात करें तो यह दो तरह का होता है एक दानेदार फॉर्म में आपको मिलता है दूसरा तरल फॉर्म में मतलब जिसे लिक्विड फॉर्म भी हम बोल सकते हैं और अगर हम बात करेंगे जड़ों में दानेदार ह्यूमिक एसिड को जड़ों में कैसे डालें तो जो बालू रेट होती है उसमें मिलाकर उपयोग किया जाता है और जो तरल मतलब लिक्विड फॉर्म वाला ह्यूमिक एसिड होता है उसे आप स्प्रे द्वारा या ड्रिप के द्वारा पौधों तक पहुंचा दिया जाता है ह्यूमिक एसिड के मुख्य जो नाम होते हैं जिसे हम ब्रांड भी बोल सकते हैं मल्टीप्लेक्स (जीवरस) ,पीआई इंडस्ट्रीज (ह्यूमसोल),एवं मॉडेस्टो (फ्लोरिडा), यह सब बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं
नोट :- हमारे यहां पर कुछ किसान भाई जो होते हैं ह्यूमिक एसिड का जो प्रयोग होता है वह पौधों पर स्प्रे द्वारा करते हैं| जिससे कि उन पौधों की हरियाली बढ़ जाती है और उन पौधों में जो बढ़वार है मतलब हाइट वह भी अधिक हो जाती है लेकिन किसान भाइयों ह्यूमिक एसिड का जो उपयोग है या प्रयोग है वह आपको मिट्टी में ही किया जाना चाहिए अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको और अच्छे अधिक रिजल्ट देखने को मिलेंगे अपनी फसलों पर |
माइकोराइजा क्या हैं :-
माइकोराइजा एक परोपजीवी अवयव है।जो कि हमारे फैसले होती है उनकी जो जड़े होती है उसके ऊपर यह पाया जाता है| यह एक फंगस जैसा होता है जो कि पौधों की जड़ों पर चिपकी रहती है या पकड़ बनाकर रखती है और पौधों को मृदा में पड़े पोषक अवयव ग्रहण करने में सहायता प्रदान करता है यह पौधों की जड़ों के ऊपर अपना घर बना लेता है यह मृदा से पोषक वयस्क और पानी को सोख कर पौधों के अंदर भेजता रहता है|
माइकोराइजा की अगर हम बात करें तो यह मार्केट में कई प्रकार की अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाया गया है और मार्केट में यह मिलता भी है यह दानेदार एवम पाउडर दोनों फॉर्म में उपलब्ध है मार्केट में, दानेदार में माइकोराइजा को सीधे मृदा में उपयोग किया जा सकता है, और पाउडर वाले जो माइकोराइजा होता है उसे आप ड्रिप या स्प्रे द्वारा पौधों की जड़ों तक पहुंचा दिया जाता है | दानेदार माइकोराइजा जैसे अगर हम बात करें तो – धानुका (माइकोर) का आता है एफएमसी (न्यूट्रोमैक्स) का आता है और टाटा (रैली गोल्ड ) का आता है तीनों के नाम से अधिकतर बाजार में आपको देखने को यह मिलेंगे और आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे इसका जो दोस्त होता है उनकी जो 4 किलोग्राम की जो मात्रा होती है प्रति एक एकड़ में आपको इसका उपयोग करना है पाउडर फॉर्म जैसे – सुमितोमो (नेचरडीप) के नाम से मार्केट को मार्केट में आसानी से उपलब्ध है |
नोट :- और किसान भाइयों आपको एक और विशेष बात का ध्यान रखना है, अगर आपने आपके खेत में माइकोराइजा का उपयोग किया है तो जिस दिन से आपने उसका उपयोग किया है उसे दिन से दस दिन पहले और दस दिन के बाद तक अन्य कोई भी प्रकार की जो फफूंद नाशक दवाइयां होती है उसे अपने खेत में उपयोग नहीं करना चाहिए|
गेहूं के लिए कौन- से उत्पादों उपयुक्त है :-
अब अगर हम बात करें कि हमें गेहूं की फसल में कौन से उत्पादों का उपयोग करना चाहिए, तो आपकी मृदा का ph लेवल अगर सही है,और आपने उसमें कोई भी फंगीसाइड दवाईयों का अभी तक उपयोग नहीं किया है | तो आपको माइकोराइजा का उपयोग करना चाहिए | क्यों करना चाहिए क्योंकि यह आपकी पौधों की जड़ों का विकास ह्यूमिक एसिड के मुकाबले बहुत अच्छा करता है | अगर आपकी मृदा में ph लेवल गलत है तो इस परिस्थिति में आपको ह्यूमिक एसिड का उपयोग करना चाहिए, क्यों करना चाहिए क्योंकि यह आपकी मृदा को सुधार कर आपके जो पौधों है उनकी जड़ों को मजबूत और ठोस करता है,और उन्हें नई जड़ों का निर्माण करने में मदद करता है। आप आपके हिसाब से कोई भी उत्पादों का उपयोग कर सकते हैं जो कि आपको आसानी से मार्केट में मिल जाए कोई सी भी कंपनी का चल जाएगा |
किसान भाइयों मेरे द्वारा आपको जो जानकारी बताई गई है वह कैसी लगी आपको, कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं और अपने दूसरे किसानों को भी इस जानकारी से अवगत कराएं। और इस जानकारी को किसान भाइयो में आवश्यक शेयर करें । धन्यवाद!
Related Posts
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)किसान भाइयो नमस्कार,आज हम...
मक्का का पहला खाद यूरिया के साथ क्या मिक्स करें| What to mix with urea as first fertilizer of maize?
मक्का का पहला खाद यूरिया के साथ क्या मिक्स करें| What to mix with urea as first fertilizer of maize? मक्के की फसल से अधिक उपज लेने के लिए...