नमस्कार दोस्तों आज हम बतायेगे की गेहू के पहले पानी में क्या साबधानियॉ रखनी चाहिए जिससे की आप ज्याद से ज्याद ऊपज ले सकें,काफी किसान के मन में ये सवाल रहता है की क्या कमी है जिसके कारण अच्छी ऊपज नहीं ले पा रहे है आज हम इसी के बारे में बताएंगे की हम कैसे बेहतर उत्पादन ले सके अपने गेहू का वो भी शुरूबती स्टेज में कुछ सावधानियाँ रखें
किसान भाई बोलेंगे कि यार वह तो उसके लिए तो लास्ट स्टेज चाहिए पर मैं यह मानता हूं कि गेहूं में सबसे ज्यादा जरूरी है अगर वो कोई स्टेज है तो वह है टेलरिंग स्टेज जितनी ज्यादा कल्ले होंगे जितना ज्यादा फुटाव होगा उतना ज्यादा ऊपज जाएगी तो आज जैसे थोड़ा सा ठंड हमारे यहां चालू हुआ है तो यह सबसे खूबसूरत नजारा होता है हमारे गेहूं की फसल के लिए,और जैसे कि आप देख रहे होंगे कि इस प्लॉट में अभी तक हमने अपनी नहीं दिया है यह पलावा करके मतलब पहले पानी दिया गया फिर वो दिया गया उसके बाद ही गेहूं उगे है और उनकी टेलरिंग स्टेज है मतलब ट्रिलर्स बनने की स्टेज जो है वह स्टार्ट हो गई है जैसे आप देख सकते हो इसमें एक कल्ले का फुटाव चालू हो गया है, इसमें हम कल से पानी लगाएंगे हम ऐसा क्यों कर रहे हैं क्योंकि जहां-जहां भारी मिट्टी है जैसे की जहा जहा भारी मिट्टी है मतलब हैवी सॉइल है वहां पर गवर्नमेंट जो कहती है कि क्राउन रूटिंग के टाइम पर मतलब जब रूट डेवलप होना चालू हो जाए डबल से की दूसरा कल्ला निकालना है उसे टाइम पर अगर आप अपनी दोगे तो ज्यादा ट्रिलर्स निकलेंगे पर हमारी मिट्टी क्या है थोड़ी सी हैवी स्ट्रक्चर है मतलब हैवी वाली मिट्टी है तो इसमें क्या होता है उसे टाइम अगर हम देते हैं तो थोड़ा पीला पन आने लगता है तो उसको अबौइट करने के लिए हम थोड़ा सा ट्रिलर्स निकलने लगते हैं उसे स्टेज में पानी देते हैं जिन भी किसान भाइयों के साथ भारी मिट्टी वाली प्रॉब्लम है वह इस स्टेज में पानी दे जब उनके ट्रिलर्स उन्हें कहीं-कहीं पर दिखाना चालू हो जाए ऐसा नहीं है की ये सभी पौधों में ट्रिलर्स स्टार्ट हुए हैं,
मैं एग्जांपल दिखा देता हूं इसमें स्टार्ट हुआ है लेकिन यह पौधा अभी स्ट्रेट है यह वाले में स्टार्ट हुआ है यह स्टेट है तो मतलब इनमें स्टार्ट हो रहा है तो अपन इस स्टेज पर पानी देंगे तो इनको बहुत बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलेगा दूसरी बात आपको इसमें सावधानी रखनी है कि जिन किसान भाइयों ने सुख में बोया है वह लोग क्या करें चारों में पहले डाल दे फिर पानी लगे उससे क्या होगा कि आपका जितना भी चारा गेहूं के साथ ऊगा हुआ है वो यूरिया नहीं खाएगा आपने जो खाद दिए वह नहीं खाएगा और वह डायरेक्ट आपके पौधे पर लगेगा तो ज्यादा लंबे समय तक पौधे को असर करेगा हालांकि जवाब चारा मार डालेंगे तो उससे दिक्कत आएगी पौधे के ऊपर लेकिन उसको भी रिकवरी कर लेगा गेहूं धीरे-धीरे करके क्योंकि जो दवाइयां है जो इसमें चार मार जो डालते हैं वह उतनी इफेक्टिव नहीं है कि मतलब बहुत ज्यादा नुकसान करें अब हम बात कर लेते हैं कि जिन किसान भाइयों ने पलावा किया हुआ है वह लोग अभी शुरू में कुछ भी नहीं डाले शुरू में इसलिए नहीं डालें क्योंकि अभी तो चारा है नहीं आप देख सकते हो इमेज में प्लॉट में चारा नहीं है (Gw 513 gehu image)
लेकिन जैसी इनमें पानी लगेगा पहला वाला फिर इसके अंदर चारा पैदा होना चालू हो जाएगा जब चारा पैदा होने लग जायेगा तो इस टाइम पर आपको फिर इसमें पानी के 10 से 12 दिन बाद स्प्रे करना रहेगा तो नमी का आपको विशेष ध्यान रखना अगर आपके यहां पर 8 दिन में नहीं उड़ जाती है तो आठवें दिन पर करना है अगर 10 -12 दिन में उड़ती है 10-12 दिन में करना है लेकिन स्प्रे जरूर करना है क्योंकि अगर आप चारा से नहीं बचाओगे तो 20% तक के उपज आपकी काम हो जाती है अब तीसरी प्रक्रिया आती है कि हमें यूरिआ डालते समय क्या-क्या चीज डालनी है जिससे की ज्यादा से ज्यादा ट्रिलर्स निकले तो सबसे पहली बात तो है कि अगर ट्रेलर ज्यादा निकालने हैं तो जिंक का उपयोग आपको करना है आप तीन प्रकार के जिंक है जिनका आप उपयोग कर सकते हैं जिंक सल्फेट जो की 33 % मोनोहाइड्रेट आता है, 5 किलो प्रति एकड़ डलता है वैसे 4 किलो का आजकल डोज आता है जो 33 % है उसका 21 % वाले का ५ किलो आता हैं दूसरा जिंक आता है ज़िंक ए.डी.टी.ए. जो की ढाई सौ ग्राम प्रति एकड़ डालता है जिसके अंदर 12% ए.डी.टी.ए. फॉर्म का जिंक होता है उसे भी आप यूरिआ में मिलाकर फेंक सकते हैं, तीसरा जिंक आता है नैनो जिंक जो की जिंक कोडिंग कर सकते हो आप मतलब उसमें यूरिआ में मिलकर उसको डाल सकते हो, जो लिक्विड टाइप का आता है व्हाइट कलर का जेनेट्रा जिंक नाम से ये काफी ज्यादा चलता है जिंक के नाम से भी चलता है सल्फर मिल्स का भी आता है तो यह जिंक को भी आप कोडिंग करके यूरिया के ऊपर फेंक सकते हैं तो दो चीजें आपको डालनी हैं , जिससे कि ज्यादा अच्छे टीलर्स निकलेंगे|
पहले है जिंक और दूसरा जो है वो है ह्यूमिक एसिड, ह्यूमिक एसिड क्यू डालनी है उसका भी मैं आपको कारण बता देता हूं 3 साल से मैं प्रैक्टिकल कर रहा था जिस खेत में मेरे पौधे बिल्ले थे वहां पर हमने ह्यूमिक एसिड डाला, ह्यूमिक एसिड का बेसिकली काम होता है जड़ तंत्र के विकास के लिए लेकिन क्या होता है कि हमारे गेहूं के साथ यह चीज है कि जितनी जड़ें बढ़ती है उतने इसके कल्ले निकलते चलते हैं मतलब आपकी जड़ बड़ी तो कल्ले का डेवलपमेंट बढ़ता चला जाएगा तो जैसे-जैसे जड़ बढ़ाओगे वैसे वैसे इसके कल्ले बढ़ाते चले जाते हैं तो आप जितना ज्यादा इसमें आप ह्यूमिक एसिड की मात्रा ऐड करेंगे इसके कल्ले का फुटाओ उतना ज्यादा बढ़ जाएगा यह विशेषता उनके लिए जिनके यहां फसल बिल्ली हो चुकी है अगर वो डालें ह्यूमिक एसिड,तो ज्यादा महंगा ना डालें सस्ता वाला ह्यूमिक एसिड डालें क्योंकि ह्यूमिक एसिड के अंदर दो चीज होती है एक ह्यूमिक एसिड होता है और उसके साथ में पोटाश की मात्रा होती है जो पोटाश की मात्रा होती है वह भी जड़ तंत्र को मजबूत व सशक्त बनाने में काम करती है तो दोनों से उसको फायदा होता है तो यह दो चीज आपको डालनी है एक डालना है जिंक दूसरा डालना है ह्यूमिक एसिड,ह्यूमिक एसिड को डालने का सबसे सही तरीका है कि आप ह्यूमिक एसिड, की कोटींग करें, कोटींग ऐसे करें कि जो यूरिआ रहती है उसके ऊपर जैसे लिक्विड है तो उसको पूरा अच्छे तरीके से मिला दे या फिर थोड़ा सा पानी लेकर जो आपकी नॉर्मल वाली ह्यूमिक एसिड है उसको मिलाकर पूरा उसे काला कर दे यूरिया से,तो यूरिया पूरी ब्लैक हो जाएगी फिर उसे आप डालेंगे तो यूरिया जो है वो धीरे धीरे रिलीज होगा जिससे कि आपको लंबे समय तक यूरिया का भोजन मिलता रहेगा हमारे पौधों को, और जो आपको रिजल्ट है वह बहुत ही ज्यादा अच्छे मिलेंगे अभी आज की स्टेज जैसे आप देख रहे हो लेकिन हमें विश्वास है कि हम कवर करवा लेंगे |
तो उसके लिए हमने यही प्रक्रिया करिए कि इसके अंदर हम डालेंगे जिंक सल्फेट मोनोहाइड्रेट 33 परसेंट वाला मेरे को ज्यादा बेस्ट वही लगता है उसके साथ में हम ऐड करेंगे इसमें जो सेकंड डोज डालेंगे ह्यूमिक एसिड का डालेंगे और दोनों को डालने के बाद पानी चलायेगे और पानी चलने के बाद फिर मैं आपको बताऊंगा कि हमारे यहां पर क्या स्थिति रही हमारे गेहू की,क्या हैं की जैसे-जैसे इसमें पानी चलेगा टिलर्स जो है वह बढ़ते चले जाएंगे और एक समय यह आएगा कि यह पूरा एरिया जो है वह कवर कर लेगा जहां जहां पर चारामार लोग पहले डाल रहे हैं वह लोग यह सावधानी जरूर रखें | कि उसके अंदर वो ह्यूमिक एसिड मिला दे, ह्यूमिक एसिड मिलाने से ये फायदा रहेगा कि अगर डबल आपकी चरम कहीं पर डालती है मतलब दो बार एक जगह पर डालती है| तो आपको जलन की शिकायत नहीं आएगी और आपके जो पौधे हैं वह बच जाएंगे तो थोड़ा सा यह सावधानी भी आप रख सकते हैं|
किसान भाइयों मेरे द्वारा आपको जो जानकारी बताई गई है वह कैसी लगी आपको, कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं और अपने दूसरे किसानों को भी इस जानकारी से अवगत कराएं। और इस जानकारी को किसान भाइयो में आवश्यक शेयर करें । धन्यवाद!
Related Posts
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)किसान भाइयो नमस्कार,आज हम...
मक्का का पहला खाद यूरिया के साथ क्या मिक्स करें| What to mix with urea as first fertilizer of maize?
मक्का का पहला खाद यूरिया के साथ क्या मिक्स करें| What to mix with urea as first fertilizer of maize? मक्के की फसल से अधिक उपज लेने के लिए...
पूसा मूंग-1431 की वैराइटी 56 दिनों में पककर तैयार होगी, मिलेगा बंपर मुनाफा, शानदार उत्पादन
पूसा मूंग-1431 की वैराइटी 56 दिनों में पककर तैयार होगी, मिलेगा बंपर मुनाफा, शानदार उत्पादन मूंग की किस्म जिसका नाम है -पूसा मूंग 1431,अगर ये...