नमस्कार किसान भाइयों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे चैनल में जैसे कि आप देख रहे हैं हमारे सामने दो प्रकार के चने की स्टेज लगी हुई है, आज हम बात करने वाले हैं वह यही की चैन में जो फूल खराब हो गए उन्हें कैसे रिपीट किया जाए, साथ ही साथ हम बात करेंगे कि जो चनो में घेटीया आ चुकी थी और वह जो घेटीया पीली पड़ चुकी है, तो उसके बाद हम क्या प्रक्रिया करें, जिससे कि हमारी बढ़ सके| तो आप जैसे कि सामने देख रहे हैं 2 प्रकार के चने है| तो दोनों चनो को बराबर मौसम ने नुकसान पहुंचा है,
एक अवस्था थी, ये जो की आप इमेज में देख सकते हो इमेज 01, जिसके अंदर आप देख रहे थे की घेटीया आई थी, और इसमें फुल ड्रॉपिंग हो गई यह देख रहे हो आप फूल मुरझा गए, और जो फूल नए स्वस्थ पड़े थे वह काले पड़ गए, और आगे जाकर इसमें फल जो है सिर्फ एक ही लगा है बाकी यहां पर फल आया, मतलब पूरी गेप खाली हो चुकी है, मतलब ऐसा बहुत सारे किसानों के साथ हुआ है और इसका शुरू में कोई इलाज नहीं था| क्योंकि क्लाइमेट जब चेंज होता है तो आप कितनी ही कोशिश कर लो, आप प्रकृति से नहीं लड़ सकते| प्रकृति का काम जो है वह करके जाएगी, उसके बाद जो बचा हुआ है उसमें आप रिकवरी जरूर ले सकते हैं| तो अब हम रिकवरी का प्लान इसका बनायेगे,
और अगर हम दूसरे चने की स्टेज देखे, जो की आप इमेज में देख सकते हो इमेज 02, इस चने में फ्लोरिंग की स्टेज आ रही थी जैसे यह माहौल बना फ्लोरिंग ब्रेक हो गई और पूरा यह वेजिटेटिव ग्रोथ पर आ गया, तो इसको भी हमें वापस से फ्लावर की ओर पर लाना है| अब दोनों को अगर कभी हमें पैदावारी के लिए ले जाना है तो हमें इनके सबसे ज्यादा जो है किसी चीज पर ध्यान देना है तो वह है कि इन्हें हम कैसे रिकवर करें,तो रिकवर करने के लिए हम दोनों ही पौधों में फूलों को इन्हेंष करने के लिए प्रोडक्ट डालेंगे, क्या हुआ है कि ये जो ऊपर का क्लाइमेट गड़बड़ हुआ उसने इसकी जो वेजिटेटिव स्ट्रक्चर था उसे तो बढ़ाया लेकिन जो फ्लोरिंग आ रही थी उसे डैमेज करके खत्म कर दिया, तो अभी हम क्या करेंगे कि इसके अंदर जैसे यह बर्ड्स यह दिख रहे हैं, ऐसे बेड सभी जगह चालू हो जाए इसलिए इसके अंदर हम स्प्रे करने का प्लान जमा आएंगे,चने जो है काफी किसान भाइयो के 70- 75 दिन के हो गए है |और काफी किसान भाइयों के 50 दिन के हुए हैं लेकिन स्थिति सबकी खराब है कोई किसान भी अच्छा नहीं है, तो मेरा जो डोज़ है मैंने इस बार जो तैयार किया है उसके अंदर आपको जो है दो न्यूट्रिशन को लेना है, चाहे फिर आपकी फसल दोने में से किसी अवस्था में हो, और उसके साथ में आपको एक चीज याद रखनी है कि फंगीसाइड का कंबीनेशन बिल्कुल भी करना है, कोई भी प्रकार का फंगीसाइड उसमें नहीं डालना है क्योंकि उसे इसकी केमिकल रिएक्शन स्लो हो जाएगी रिजल्ट आपको जो स्लो मिलेंगे|
तो आपको क्या करना है की सबसे पहले लेकर आना है अल्फा नैप्थलीन एसिटिक एसिड वैसे अगर देखे तो केमिकल जिसमें मिलता है उसका नाम है प्लानोफिक्स जो बायर की तरफ से आता है, यह एक ऐन्या हार्मोन है यह क्या करेगा कि हम जब भी इसको स्प्रे करेंगे, तो जैसे ठंडे टेंपरेचर में आपने किया तो जैसी इसकी सतह पर आएगा उसके बाद वह एथिलीन गैस बनता है, एथिलीन गैस जो होती है वो क्या करती है, फूलों को बढ़ावा देती है, फूलों को इन्हेंस करती है, यानी की फूलों को निकलती है, एक ही प्रोडक्ट है जो की फूलों को इन्हेंस करता है, बाकी सब जैसे होमोब्रासीनो लाइट है फूल को सेट करने के काम में आता है, पैक्लोबुटोजोल है वो भी फूलों को सेट करने के काम में आता है, इगनेटर्स है जो की हाइट रोकता है और कन्वर्जन बढ़ता है लेकिन फूलों को इन्हेंस नहीं करता, ये मात्र एक प्रोडक्ट है जो की फूलों को इन्हेंस करता है, इसलिए आपको एक चीज याद रखनी है इस अवस्था में आपको प्लानोफिक्स 25 ml प्रति एकड़ के हिसाब से डालना है, साथ में यह याद रहे की 100 लीटर पानी उसके साथ प्रयोग करना है| EDTA वाला बोरान मतलब जो कि आपने सुना होगा बोरान 20% या चिलेडेड बोरान, या EDTA बोरान, या बोरान 20% जो भी अपने नाम सुना है, लेकिन बोरान जो है आपको सिंगल केमिकल लेना है मतलब सिर्फ बोरान ही लेना है. EDTA फॉर्मूलेशन में, वो क्यों लेना है कि जैसे ही एथिलीन गैस पौधे के ऊपर बनेगी आप डाल कर जाएंगे प्लानोफिक्स तो यह फूल बढ़ाने के लिए प्रक्रिया करेगा, अब फुल बढ़ाने के लिए इसे सबसे ज्यादा जरूरी तत्व लगता है तो वो लगता है बोरान, इन्हेंस करने के लिए, तो तुरंत आप ऊपर से पौधों में बोरान भी दे रहे हो,और उसके साथ में आप उसमें प्लानोफिक्स भी डाल रहे हो, तो ये क्या करेगा की ऑटोमेटिक ही खुद से फूल निकलना चालू कर देगा| आपको जरूरत पड़ेगी ही नहीं, 4 दिन में आप देखोगे कि आपके प्लॉट में फूल जो है वो बहुत ज्यादा मात्रा में आना चालू हो जाएंगे, तो यह दो चीज आपको डालनी है| जिन किसान भाइयों के घेटी पर थे और घेटी की चटपट खाली हो चुकी है मतलब घेटिया जो है दागी हो चुकी है| वो लोग भी इसी का स्प्रे करें,सेम डोज़ का, क्योंकि जब तक हमारे पास नए फूल नहीं आएंगे हम नई घेटिया नहीं बना सकते, नया प्रोडक्शन नहीं ले सकते हम जो प्रोडक्शन है उसको यथा उचित अगर करेंगे तो हमारे पास पैदावारी की मात्रा आगे नहीं बढ़ेगी, तो आपको भी यही डोज़ रिपीट करना है मतलब जितने भी स्टेज है चाहे कोई सी भी स्टेज हो जो की इमेज में दिखाई, या इससे आगे की स्टेज हो आपको यह दोनों केमिकल को उपयोग करना है दोनों ही काम यह हर स्टेज में फायदे बंद है,फ्लॉवरिंग इन्हेंस करने में, फ्लोरिंग को फ्रूटिंग में बनाने में, फ्रूटिंग से आपको पोट सेटिंग में, मतलब सब कुछ में यह काम करता है| तो यह दोनों केमिकल आपको लेने हैं|
अब अगर हम बात करें बोरान के डोज़ की, बोरान का जो लीटर डाइल्यूशन है, वो चलता है, काफी किसान भाई यह सोचते हैं| कि हमें एकड़ से डालना चाहिए, तो बोरान जो है वो लीटर पर चलता है| लीटर का मतलब यह हुआ कि उसका डोज़ दिया गया है, एक से डेढ़ ml प्रति लीटर, इसका मतलब यह की आपको 1 लीटर पानी में उसको 1 ग्राम या डेढ़ ग्राम डालना है, मतलब इसका यह डोजिंग है| अगर आप जैसे 100 लीटर पानी डाल रहे हो तो 150 ml उसके अंदर डालेगा| अगर आप 75 लीटर डाल रहे हो तो उसमें 1.5 का मल्टीप्लाई करके आप जो मात्र आएगी उसे मात्रा में आप डालोगे| यह बात आपको याद रखनी है वैसे उसकी कंपनी डोज़ जो दिया जाता है वो 200 से 250 ml दिया जाता है, पर क्या है कि हमारे यहां किसान भाई 200 लीटर पानी डालते ही नहीं, फिर क्या है ओवर मात्रा अगर आप डाल देते हो तो फिर पत्ते जलने की शिकायत आती है| और अभी हमारी कुछ कुछ फसल फूल पर भी है तो हम उसे बचाने के लिए सिर्फ उसका लीटर डाइल्यूशन लेंगे, कि उसको डेढ़ ml पर लीटर के हिसाब से, मतलब डेढ़ किलोग्राम पर लीटर के हिसाब से डालेंगे| जिससे कि आपकी जो फसल है वह भी बेहतर हो जाएगी आपकी जो उपज है वह भी सुधर जाएगी और साथ ही साथ आपका जो फूल खराब हुए हैं यह सभी रिटर्न आ जाएंगे|
क्योंकि जब तक सूरज नहीं निकलता चीज काम नहीं करती है मतलब भोजन सही से नहीं बनता है बीमारियां जो है वह एक्टिव रहती है, तो आप जो दवाई डालते हैं, उसका रिजल्ट नहीं आता है| इसलिए मैं चने में इससे पहले सजेशन नहीं दे रहा था| क्यों नहीं दे रहा था क्योंकि प्रॉपर धूप नहीं निकलने पर रिजल्ट जो है वो इन चीजों के पिके पड़ जाते हैं| क्योंकि हम आर्टिफिशियल फुल इन्हेंस करने की प्लान जम रहे हैं तो इस प्रकार से आप थोड़ा सा इस चीज को ध्यान देकर के अपने फसल को सुधार सकते हैं| अगर आपको ऐसी जानकारी चाहिए चने के लिए तो आप कमेंट करके जरूर बताएं, आपकी जो भी अवस्था थी उसके हिसाब से हमने यह जानकारी दी हैं, अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें| धन्यवाद