मूंग की अधिक उपज देने वाली किस्म मात्र 60-65 दिन की आईपीएम 512-1 (सूर्य)
आज हम आपको एक नई मूंग की किस्म के बारे में बताने वाले है जो की 60 से 70 दिन के बीच में पककर तैयार हो जाता है| जिसका नाम है आईपीएम 512 – 1 जिसे सूर्य कहा जाता है| ये आईआईपीआर कानपुर द्वारा रिलीज किया गया है| और काफी जोरदार वैरायटी है अगर हम इसके उपज की बात करें तो यह लगभग 10 क्विंटल प्रति एकड़ तक निकल सकता है और यह 60 से 70 दिन में आता है | अगर हम दाने की बात करें तो मीडियम बोर्ड दाना है जैसे आपने अगर सीख वैरायटी या विराट वैरायटी देखि हो उस स्टाइल का इसका दाना आता है| ये यलो मोजक प्रतिरोधी है लेकिन अगर हम बात करें इस वैरायटी की तो यह जो वैरायटी है वैसे तो सेंट्रल जोन में रिक्मेंडेड नहीं है| लेकिन हम लगा सकते हैं और काफी अच्छी पैदावार हमें दे सकती है, यह हो गई नवीनतम किस्म |
जिसकी सभी जानकारी निन्मबिन्दुओ में दर्शया गया हैं :-
किस्म नाम :- आईपीएम 512-1 (सूर्य)
रिलीज का साल :- 2020 (सीवीआरसी)
प्रारंभिक स्थान :- आईआईपीआर, कानपुर
उत्पाद (क्यू/हे) :- 12-13
परिपक्वता दिवस :- 60-65
दत्तक ग्रहण का स्थल :- NEPZ
मौसम के लिए अनुकूल :- बसंत के मौसम के लिए अनुकूल
प्रमुख विशेषताएं :- MYMV के प्रतिरोधी, Cercosphora लीफ स्पॉट और एन्थ्रेक्नोज