किसानो की लगेगी लोटरी सोयाबीन MSP मूल्य में आई तेज रफ़्तार, सरकार खरीदेगी किसानों से इस मूल्य पर फसल, पंजीकरण शुरु जाने कैसे करे | सोयाबीन को सरकार खरीदेंगे सोयाबीन के MSP मूल्य पर ,हम बात करे तो किसानो को सोयाबीन का काम मूल्य होने के करना किसानो को नुकसान उठाना पड़ रहा हैं सोयाबीन का कम भाव को ध्यान में रखते हुए, केन्द्र सरकार ने अपने अपने स्तर पर कोशिश शुरू कर दिए हैं |
अगर हम बात करें की केंद्र सरक़ार ने आयत घटा दिया हैं माप तेल का, और वही महाराट्र की सरकर ने सोयाबीन की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदने का रजिस्ट्रेशन को बढ़ा दिया हैं और यदि हम सोयाबीन की प्लांट करे तो सरकार ने सरकार का सोयाबीन प्लांट भाव क्या रहेगा, ये सब सम्पूर्ण जानकारी आज हम इस उल्लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानेंगे |
अगर हम केंद्रीय सरकार की बात करे तो केंद्र सरक़ार ने सोयाबीन का MSP मूल्य जो है वो 4600 रुपए प्रति कुण्डल तय किया हैं, हम आपको बता दे की महाराष्ट्र में सोयाबीन का प्लॉट अफ्रीका से कम भाव में आयत करते हैं| किसान काफी ज्याद परेशान है सोयाबीन के भाव में गिरावट होने के कारण, लेकिन किसानो के लिए सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदने पर कृषको को राहत भरी न्यूज दी हैं |
किसानो की लगेगी लोटरी सोयाबीन MSP मूल्य में आई तेज रफ़्तार, सरकार खरीदेगी किसानों से इस मूल्य पर फसल, पंजीकरण शुरु जाने कैसे करे
अगर हम भारत की बात करे तो भारत में लगभग 115 से 120 लाख टन का उत्पादन हुआ है सोयाबीन का, किसानो के काफी ज्याद हालात ख़राब है क्यों की सोयाबीन का सबसे ज्याद उत्पादन होने की वजह से किसानी की सोयाबीन का मूल्य सही नहीं मिल रहा हैं, क्यो कि सोयाबीन का उत्पादन बढने पर सोयाबीन की कीमतों में भरी गिरावट देखने को मिली है किसकी तुलना किसी ने भी नहीं की थी विश्व भर में सोयाबीन का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन हैं| इस हिसाब अगर बात करे तो वैश्विक स्तर बढ़ने से आने वाले समय में सोयाबीन तेल की सप्लाई अच्छी रहेगी|
सोयाबीन की मांग न्यूतम होने के कारण सबसे बड़ा सोयाबीन का पैदावार सबसे अधिकतम है सोयाबीन के मूल्यों में भारी गिरावट आई है, क्योंकि घरेलू स्टॉक न्यूतम है और विदेशों में स्टॉक अधिकतम है।
अगर हम बात करे तो USD ने एक उल्लेख में रिपोर्ट जारी की हैं सोयाबीन को लेकर और उसमे बताया गया है की अमेरिका का साप्ताहिक सोयाबीन निर्यात 71 % से गिर कर 1.65 लाख टन रह गया हैं और यही ब्राज़ील में भी सोयाबीन की पैदावार का जो स्तर है उसमे उछाल के कारण से सोयाबीन 152.8 मिलियन टन से घटकर 150.35 मिलियन टनकर दिया हैं| सोयाबीन का उत्पादन भारत में और विदेशों में बढ़ा है, जिससे सोयाबीन की कीमतें बढ़ी हैं।
USD रिपोर्ट के मुताबिक
सोयाबीन भाव 4.6 MBU से 284.6 MBU हो जाएगा। पूर्व रिपोर्ट का अनुमान है कि ब्राज़ील में सोयाबीन पैदावार में 3.3 MMT की कटौती होगी, जिसकी भरपाई अर्जेंटीना की बड़ी फसल करेगी।
पंजीकरण शुरू करें
अब पंजीयन कैसे शुरू करें: अगर आप सोयाबीन को एमएसपी मूल्य पर सरकार को बेचना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि जो सोयाबीन खरीदने के लिए पंजीकृत हो गए हैं, केंद्र सरकार जल्द ही एमएसपी मूल्य पर सोयाबीन खरीद सकती है। सोयाबीन के घटते दामों की वजह से कई किसानों ने एमएसपी मूल्य पंजीकृत करवाना शुरू कर दिया है, और सोमवार को लोकल पूछताछ अच्छी रहने से भाव में सुधार होगा। 90 हजार बोरी अभिलिखित सोयाबीन मध्य प्रदेश में आवक की गई है।