Rvs Soybean Variety सोयाबीन आरवीएसएम 2011-10 नई किस्म, किसान भाइयों अगर आपने मूंग की खेती करी है, अपनी जमीन में, तो इस सोयाबीन को जरूर लगे, ये सोयाबीन आपको अच्छा उत्पादन देगी |
Rvs Soybean Variety आरवीएम सोयाबीन वैरायटी कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक पिछले साल सोयाबीन की आरबीएस 2011-10 किसानो बहुत अच्छा उत्पादन दिया है| अगर हम बात करें इसकी ज्यादा बीच डालने पर भी यह सोयाबीन में कोई समस्या नहीं आती है| मतलब गिरने की कोई समस्या हमें नहीं दिखाई है, और जर्मिनेशन का परसेंटेज जो है, वह भी बहुत अच्छा रहा है| मतलब मैं बात करूं तो उसका जो परसेंटेज था वह 85% से 90% तक काफी अच्छा रहा है| मूंग वाले खेत में भी जहां ज्यादा नमी रहती है, वहां पर भी अच्छा उत्पादन देखने को मिला है| क्योंकि मूंग वाली जो जमीन होती है वह पानी खाई हुई होती है, मतलब हमने उसमें पानी दे रखे होते हैं, उसके बावजूद भी है सोयाबीन का उत्पादन अच्छा देखने को मिला है मूंग वाले खेतों में | Rvs Soybean Variety
Rvs Soybean Variety अब अगर हम इसकी खासियत की बात करें तो, इस सोयाबीन की खासियत है कि इस किस्म में मुख्य जो बीमारियां होती है,जैसे येलो मजाक वायरस, और रायजेक्टोनिया एरियल ब्लाइट, स्टेम फ्लाई, चारकोल रोट, फ्रा़ॅग आय लीफ स्पोट, माईरोथिसियम पत्ती धब्बा के प्रति प्रतिरोधक पाई गई है, यह जो समस्या होती है इसमें हमें नहीं देखने को मिलती है जो की हमारे किसानो भाइयो के लिए काफी अच्छी बात है | Rvs Soybean Variety
Rvs Soybean Variety अब अगर हम इसके दिन अवधि की बात करें तो, यह मध्य दिन में पकाने वाले किस्म है| दिन अवधि की बात करें तो,यह लगभग 95 से 100 दिन में आसानी से पकड़ तैयार जाती है| साथ इसमें फलिया चटकने की कोई समस्या नहीं होती है| जो कि बाकी दूसरी वैरायटी में हमें देखने को मिलती है| और मध्य दिन में भी अच्छी उत्पादकता क्षमता मतलब की 8 से 12 कुण्डल प्रति एकड़ तक निकलती है| और साथ ही साथ बता दें कि इसका दाना मीडियम एवं जो 100 दानो का वजन जो होता है, वह लगभग 10 से 12 ग्राम का होता है, अगर मैं इसके पौधों की ऊंचाई की बात करें तो उसका जो पौधा होता है वह 55 सेंटीमीटर की हाइट इसकी बताई गई है| Rvs Soybean Variety