चने में फुल आते ही करे ये जरुरी काम | चने में फूल के समय पर क्या करना चाहिए इससे पैदावार डबल हो|
चना की फसल में सिंचाई के समय को लेकर विशेष सावधानी बरतनी की जरुरत है। बुआई के 40 से 60 दिनों बाद पौधों में फूल आने से पहले सिंचाई करनी चाहिए। चना में दूसरी सिंचाई फलियों में दाना बनते समय करनी चाहिए या फुल आने से पहले देना चाहिए क्या सही है आप इस वीडियो में देख सकते है ?