यह लगभग हर देश में उगाया जाता है ये एक ऐसी फसल हैं और खाद्य पदार्थों से लेकर कॉर्न फ्लौर तक इस्तेमाल होती हैं। मक्का आम तौर पर मोटे अनाज की श्रेणी में आता हैं, और किसी भी तरह की मृदा में उत्पादित किया जा सकता है। अमेरिकी राज्यों में मक्का का उपयोग सबसे अधिक किया जाता हैं| स्टार्च बनाने में इसका प्रयोग किया जाता है |
अगर हम बात करे पुरे दुनिया भर की तो सबसे ज्याद मक्का का उत्पादित भारत में ही होता है और अधिकांश मक्के की किस्मे भारत में ही उपलब्ध हैं | हमें आपको 3 हाईब्रीड वैराइटियों के बारे बताऊंगा इन वैराइटयों को लगाने से आप 38 -40 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन निकल सकते हो |
मक्का की टॉप 3 हाईब्रिड किस्मे
Table of Contents:
तीन सर्वश्रेष्ठ हाईब्रिड मक्का किस्म
1. DEKALB 9144
2. DEKALB 7074
3. KAVERI PROFIT
मक्के की ये 3 किस्मे का नाम क्या है,क्या क्या विशेषताए हैं और जब हम इसकी बिजाई करते है तो हमें बीज दर क्या लेनी है प्रति एकड़ के हिसाब से और किन राज्यों में इस किस्मो की बिजाई कर सकते है की प्रकार की मृदा में लगा सकते हैं ,इनकी मार्केट में कीमत कितनी है और ये कहा से मिलेगी,ये सब जानेगे इस आर्टिकल माध्यम से जानेगे और समझेंगे |
1. DEKALB 9144 :-
इस वैराइटी की फसल पकने की अवधी की बात करे, तो ये लगभग 105 दिन से 110 दिनों में पक़ कर तैयार हो जाती हैं, इस किस्म में मक्के के दानो की घनत्व होता हैं वो अत्यधिक गठा व सघन होता हैं| इसका जो आकर होता हैं भुट्टे का, वो बेलनाकार और थोड़ा पतला होता हैं और इसके भुट्टे का जो कलर होता हैं वो नारंगी रंग होता हैं इसके भुट्टे मीडियम और लम्बे होते है |
इस वैराइटी को आप जहां पर काम पानी हो या अधिक पानी हो उन क्षेत्रो में लगा सकते हैं ये सर्वाधिक उत्पादन देने वाली किस्म हैं इस वैराइटी को खरीफ के सीजन में और अप्रैल-जून के सीजन में लगा सकते हैं और इसकी बिजाई करने के लिए आपको एक एकड़ खेत में लगभग 7 से 9 किलो ग्राम बीज लगेगा और अगर बात करे इसके उत्पादन की तो 31 से 36 क्विंटल इसकी प्रति एकड़ उपज है और इसका 4 किलो ग्राम का पैक आपको बाजार में 1100 रूपये से लेकर 1300 रुपयों का मिल जाता है |
2. DEKALB 7074 :-
इस वैराइटी की फसल पकने की अवधी की बात करे, तो ये लगभग 90 दिन से 95 दिनों में पक़ कर तैयार हो जाती हैं, इस किस्म में मक्के के दानो की घनत्व होता हैं वो अत्यधिक गठा व सघन होता हैं| इसका जो आकर होता हैं भुट्टे का, वो अंतिम छोर से बेलनाकार और थोड़ा पतला होता हैं और इसके भुट्टे का जो कलर होता हैं वो नारंगी रंग होता हैं इसके भुट्टे मीडियम और लम्बे होते है |जो देखने में काफी आकर्षित हैं इस वैराइटी को आप जहां पर काम पानी हो या अधिक पानी हो उन क्षेत्रो में लगा सकते हैं ये सर्वाधिक उत्पादन देने वाली किस्म हैं|
इस किस्म को आप खरीफ और अप्रैल-जून के सीजन में लगा सकते हों,और इसकी बिजाई करने के लिए आपको एक एकड़ खेत में लगभग 7 से 9 किलो ग्राम बीज लगेगा और अगर बात करे इसके उत्पादन की तो 31 से 36 क्विंटल इसकी प्रति एकड़ उपज है और इसका 4 किलो ग्राम का पैक आपको बाजार में 1200 रूपये से लेकर 1400 रुपयों का मिल जाता है |
3. KAVERI PROFIT
इस वैराइटी की फसल पकने की अवधी की बात करे, तो ये लगभग 105 दिन से 110 दिनों में पक़ कर तैयार हो जाती हैं, इस किस्म में मक्के के दानो की घनत्व होता हैं वो अत्यधिक गठा व सघन होता हैं| इसका जो आकर होता हैं, भुट्टे का, वो बेलनाकार और थोड़ा पतला होता हैं और इसके भुट्टे का जो कलर होता हैं वो नारंगी रंग और पीला होता हैं इसके भुट्टे मीडियम और लम्बे होते है |
इस किस्म को आप खरीफ और रबी के सीजन में लगा सकते हों,और इसकी बिजाई करने के लिए आपको एक एकड़ खेत में लगभग 7 से 9 किलो ग्राम बीज लगेगा और अगर बात करे इसके उत्पादन की तो 35 से 38 क्विंटल इसकी प्रति एकड़ उपज है,और इसका 4 किलो ग्राम का पैक आपको बाजार में 1400 रूपये से लेकर 1500 रुपयों का मिल जाता है |
आप इनके अलावा अन्य मक्के की वैराइटीया बाजार में उपलब्ध हैं आप उनको भी खरीदकर लगा सकते हैं, लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया है, इनकी पैदावार बहुत अच्छी है। वास्तव में, भारत में कई प्रकार का मक्का उगाया जाता है।
किसान भाइयों मेरे द्वारा आपको जो जानकारी बताई गई है वह कैसी लगी आपको, कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं और अपने दूसरे किसानों को भी इस जानकारी से अवगत कराएं। और इस जानकारी को किसान भाइयो में आवश्यक शेयर करें । धन्यवाद!
Related Posts
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)किसान भाइयो नमस्कार,आज हम...
मक्का का पहला खाद यूरिया के साथ क्या मिक्स करें| What to mix with urea as first fertilizer of maize?
मक्का का पहला खाद यूरिया के साथ क्या मिक्स करें| What to mix with urea as first fertilizer of maize? मक्के की फसल से अधिक उपज लेने के लिए...