मूंग की बम्फर उत्पादन के लिए करें ये जरुरी काम
हम बात करने वाले हैं मूंग के बारे में, अभी मैं देख रहा हूं कि किसान भाइयों को मेजर समस्या आ रही है जो एक जाले वाली ईल होती है उसकी, वैसे हम हमेशा से ही कहते हैं, कि आठवें दिन आपको स्प्रे करना है, यानी करना है| लेकिन हमने क्या देखा इस बार थोड़ी सी समस्याएं ज्यादा बन चुकी है, आप पूछेंगे की समस्याएं कैसे ज्यादा बन चुकी है, तो मैंने यह देखा हमारे खेतों में और सभी जगह पर क्लाइमेट की बजह से, जैसे कि आप देख सकते हो, ऊपर बादल है| क्लाइमेट की वजह से इल्लिया जो है वो रिपीट जल्दी हो रही है| अब किसान भाई बोलेगे की इल्लियों को क्लाइमेंट से फर्क पड़ता है तोमें आपको बताता हु| क्या होता है जब भी उमस और गर्मी बढ़ती है तो इनका जो मैच्योरिटी टाइम है| मतलब प्रजनन से अण्डे से फुटकर नया वयस्क बनने वाला जो टाइम है वह काम हो जाता है, शार्ट हो जाता है, जिसे शॉर्ट ड्यूरेशन कहते हैं, शॉर्ट ड्यूरेशन मैच्योरिटी मतलब इसमें क्या होता है कि जो कीड़ा होता है वह जल्दी से फूफा इल्ली बना करके अपनी अगली स्टेज को जल्दी तैयार करता है| ऐसी अवस्था जो है अभी हम देख रहे हैं,की मूंग की फसल में काफी ज्याद दिख रही है| कुछ कुछ किसान भाइयो के खेतो की ये स्थिति है| कि इलियो ने पूर्णता चट कर दिया है, जिससे कि उन्हें यह लग रहा है कि हमारा इस साल मूंग की फसल आएगी भी या नहीं| मतलब यह हाल किसानों के हो चुके हैं,
छोटा सा कारण है कि आप इल्ली की टाइमिंग को समझ नहीं पा रहे हैं, मैं भी क्या हुआ की फर्स्ट स्प्रे किया, उसके बाद में हमेशा निश्चित रहता था, जब तक अगला पानी नहीं लगता था उससे पहले स्प्रे नहीं करता था| लेकिन जैसे मैं इस साल देखा, मैंने यह देखा कि इल्लियों का जो अटैक है, वो वापस से आ चुका है, एक बिल्कुल सूक्ष्म बाल बराबर इल्ली जो कि नहीं आंखों से दिखे, लेकिन पुराने किसान भाइयों की आंखों से नहीं दिखती, इतनी छोटी इल्ली डबल से लग चुकी है और वह क्या कर रही है, कि बिल्कुल जो डिकुर बैठी हुई है, यह जैसे कि मैं आपको एग्जांपल देता हूं आप इमेज में देख सकते हो Image 01…………….कि इसके अंदर 8 दिन की दवाई डाली होने के बावजूद यहां पर आप देख सकते हैं, तो दिख नहीं पाएगी यह छोटी इल्लिया बैठी हुई है, यह आपको दिख रही होगी 2 इल्लिया ये जो छोटी इल्ली है| ये क्या कर रही है की डबल से, मतलब इस पर पहले एक बार की लग कर मर चुकी थी| मैं एग्जांपल भी दे देता हूं image 02 ………….. यह एरिया में देखो इनफेक्टेड एरिया है, मतलब इसमें पहले आई थी| 8 दिन वाला स्प्रे हुआ ईल मर चुकी थी, फिर क्या हुआ कि हमने जब वेट एंड वॉच किया तो आज हम देख रहे हैं कि 8 से 10 दिन बाद फिर से एक्टिव हो गई है| मतलब फिर से नये जाले बनाकर के खाना चालू कर दिया| जैसे कि आप देख सकते हैं यह नया जाला है,,यहाँ पर नई ईल है | अभी क्या हुआ है कि मैं काफी किसान भाइयों से पर्सनली बात की कुछ ने मेरे को मैसेज किया कुछ बोल रहे हैं कि हमारे खेतों में कोकड़ा लगा हुआ है| तो दर्शन कोई कोकड़ा वाली समस्या नहीं है| तो वो कोकड़ा नहीं है वो इल्लियों का अटेक है| भाई साहब इलियो ने इतना ज्याद खा चुकी है की पौधा अपने आप को डेपलप ही नहीं कर पा रहा है| उसमे कोकडे वाली समस्या नहीं है|
इसका मतलब ये है की इल्लियों का यहां पर जो नया अटैक है वो फिर से रिपीट हो गया है| इसमें कोई पुरानी ईल खास बात ये है, कि इसमें कोई भी पुरानी ईल नहीं है, ना कोई आपकी दवाई का रिजल्ट फेल हो रहा है,इसमें बस ये हो रहा है की नई ईल जो है वो समय से पहले अपने आप को प्रजनन करके मेच्योर करके आपको खेत में दिकत दे रही है, मतलब जो अण्डे लेट रखना चाहिए थे, वो जल्दी रखा करके फिर से एक्टिव हो रहे हैं| तो आपको क्या करना है आपको डबल स्प्रे करना है, जैसे ही आपका आठवें दिन का एक स्प्रे हुआ है, अब क्या करना है कि 16 दिन पर स्प्रे रिपीट करना है, मतलब आठ दिन बाद उसके ठीक 8 दिन बाद तो उसे क्या होगा कि आपका जो पौधा है वह इनिशियल की तीन पत्तियां है उसे निकाल लेगा, और एक बार वह निकल गई फिर उसके बाद आपकी ईल थोड़ा बहुत खा भी जाए तो दिक्कत नहीं होती है| लेकिन उनको आपको निकलवाना पड़ेगा| इसमें कोकडे वाली समस्या नहीं है कोकड़ा कब आता है जब रत का तापमान कम रहता है | ठंड रहती है तब, अभी तो ऐसी को कंडीशन ही नहीं है लेकिन काफी किसान भाइयो को शंकोच है की कोकड़ा लगा हुआ है| तो वो कोकड़ा नहीं होता है वो इल्लियों का अटेक है, इल्लियों से अपने पौधों को आसानी से बचा ले तो आपको क्या है समस्या काम आएगी अभी हम क्या कर रहे है की हमने आठबे दिन पर केमिकल भी बदल दिया है और स्प्रे हम कर रहे है इसके अंदर आप ये कर सकते हो अगर अपने पहले स्प्रे में कोराजन का कैमिकल डाला है, तो दूसरे में आप बायगो डाल सकते हों| या फिर फेनोस क्विक (फ्लुबेंडियामाइड) या फिर आप दूसरे कोई से भी केमिकल ले सकते हों एक ही केमिकल मत डालो, बदलते रहो केमिकल को, और अगला स्प्रे कर दो | इस बार क्या है की एक स्प्रे ज्याद लगेगा मेरे को क्यों की मेरा जो स्प्रे क्रम रहता है उससे ये वाली स्प्रे सीधे सीधे बढ़ गया है,पर क्या करे इल्लियों का अटेक है| हमें बचाना है फसल को तो हम स्प्रे करेंगे|
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Related Posts
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)किसान भाइयो नमस्कार,आज हम...
जानें किसान मूंग की फसल में मारुका इल्ली, माहू, मच्छर और ग्रोथ के लिए कौन सी दवाई डालें।
आप जानेंगे कि किसानों को मूंग की अच्छी पैदावार लेने (Moong Crop) के लिए कौन सी दवा स्प्रे करनी चाहिए। सबसे पहले शुरुआत कर लेते हैं कि...