नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आपका एक बार फिर से स्मार्ट खेती किसानी ब्लॉक में, आज हम आपको तीन ऐसी सोयाबीन किस्म के बारे में बताने वाले हैं| जो की सोयाबीन की काफी अच्छी किस्म है, इसे आप लगाकर एक अच्छा मुनाफा ले सकते हैं|
अगर हम बात करें कम समय में पकने वाली सोयाबीन की जो किस्म है(Kam Samay Me Pakne Wali Soybean Variety) : तो उसमें हमारे किसान भाई रबी के मौसम में लहसुन की फसल लगते है,आलू की फसल प्याज की फसल लगते हैं, इन किसानों के लिए बड़ी खबर की सोयाबीन की यह उन्नत किस्म जो कि कम समय में किसानों को अधिक उत्पादन देगी, कृषको की अच्छी कमाई भी होगी और लागत भी कम लगेगी| Soybean Variety
अब बात आती है कि अगर आपको सोयाबीन की अच्छी उत्पादन लेना है, तो उससे पहले आपको अच्छे बीजों का चयन करना पड़ेगा| मतलब की खरीदना पड़ेगा,और उनके बीजों को सही समय पर खेत में लगाकर, सोयाबीन की फसल की अधिक देखभाल भी अच्छे से करनी होगी| तब जाकर सोयाबीन की खेती से किसानों को अधिक पैदावार प्राप्त होगा, और अच्छी कमाई होगी | Soybean Variety
जब रबी सीजन की शुरुआत होती हैसोयाबीन की उन्नत किस्म की जो बीजाई आप करना चाहते हो, तो अधिकता जो किसान होते हैं वह लगभग 15 जून से चालू कर देते हैं| मतलब मौसम या पानी का आने के बाद बीजाई करना चालू कर देते हैं, तो अभी जो समय चल रहा है वह लगभग आज 16-17 तारीख हो चुकी है तो अगर हमारे क्षेत्र की बात करें तो कहीं जगह पर बीजाई हो चुकी है| लेकिन जहां पर पानी नहीं गिरा वहां बीजाई नहीं हुई है| जब रबी सीजन की शुरुआत होती है तो ऐसे में किसान जैसे कि लहसुन,आलू ,प्याज इस प्रकार की फसल जो होती है उसकी भी खेती कर कर अच्छा उत्पादन ले सकते हैं| और अगर किसान सोयाबीन लगाना चाहते हैं तो अच्छे बीजों का चयन कर एक अच्छा उत्पादन और एक अच्छी कमाई में बढ़ोतरी कर सकते हैं|
काम समय अवधि में पकने वाली सोयाबीन वैराइटी ( kam samay me pakne wali soybean Variety)
सोयाबीन की उन्नत किस्म हमारे देश के कृषि वैज्ञानिकों ने जलवायु और मिट्टी की संरचना के हिसाब से कई सारी सोयाबीन की वैरायटी किस्में विकसित की है| और यह सब सोयाबीन की उन्नत किस्म अलग-अलग विस्तार में सबसे अच्छी पैदावार देती है| आज हम इसी www.smartkhetikisani.com लेख आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि कम समय में पकने वाली सोयाबीन की किस्म कौन सी है, और उनकी क्या खासियत है, और यह प्रति एकड़ कितना उत्पादन देती है, इन सभी बातों को विस्तार से जानेंगे इस लेख के माध्यम से तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे पूरा पड़े | Soybean Variety
सोयाबीन की नवीनतम किस्म किसानों को कम समय में अधिक उत्पादन देने वाली किस्म है, जिसके बारे में आज हमें लेख में जानेंगे|जैसे कि मैं आपको पहले बता दूं कि js 9560 किस्म थी वह भी लगभग कम समय की थी, लेकिन अभी जो किस्म है उसे बहुत कम किसान लगते हैं| क्योंकि उसमें रोग प्रतिरोध क्षमता है वह उसमे काम हो चुकी है, तो इसके अलावा भी मैं आपको तीन नई किस में बताने वाला हूं जिसमें पहले है NRC 150 सोयाबीन की किस्म और दूसरी है ब्लैक बोर्ड बहुत अच्छी किस्म है, एक और किस्म है जिसका नाम है आरवीएसएम 2011-10 सोयाबीन | इन तीनो सोयाबीन की किस्म के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
एनआरसी 150 सोयाबीन किस्म (NRC 150 Soybean Variety)
सोयाबीन की यह नवीनतम किस्म हमारे देश के मध्य प्रदेश में इंदौर के सोयाबीन अनुसंधान केंद्र के द्वारा तैयार की गई है. या विकसित की गई है| और हमारे कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सोयाबीन की यह उन्नत किस्म की खेती के लिए कौन से क्षेत्र उपयुक्त है,तो मध्य प्रदेश,राजस्थान,महाराष्ट्र,गुजरात,उत्तर प्रदेश, इन आदि राज्यों में इनके बीच की बुवाई कर सकते हैं| और यह भी कहा गया है कि सोयाबीन की यह किस्म के बीज बुवाई के बाद लगभग 85 से 90 दिन में यह अच्छे से पककर तैयार हो जाएगी,मतलब काटने के लिए तैयार हो जाएगी, और एक हेक्टेयर जमीन में सोयाबीन की यह किस्म के बीज की बुवाई किसानों ने की है तो 36 से लेकर 38 कुण्डल तक इसका उत्पादन प्राप्त हुआ |
एनआरसी 150 सोयाबीन किस्म की खासियत
सोयाबीन की यह किस्म गंध के लिए जिम्मेदार लाइपोक्सीजिनेज-2 एंजाइम से मुक्त है। इसके अलावा इस किस्म की फसल बहुत अच्छी है मतलब इसके पौधों में काम रोग लगते हैं, इस फसल में रोग प्रतिरोधक की जो शक्ति है, सहन करने की वह बहुत अधिक है| इसकी एक और खासियत है या विशेषता है| कि इससे बनने वाले जो भी पदार्थ हैं सोया दूध, सोया टोफू, सोया पनीर, सोया तेल, आदि में सोयाबीन की गंध नहीं आती है| और इसके जो दोनों में जो प्रोटीन की मात्रा है| वह भी बहुत अधिक होती है तो यह सबसे बड़ी इसकी विशेषताएं है, एनआरसी 150 सोयाबीन की | Soybean Variety
ब्लैक बोल्ड सोयाबीन किस्म (Black Bold Soybean Variety)
सोयाबीन की यह उन्नत किस्म हमारे देश के मध्य विस्तार के लिए अनुरूप है। सोयाबीन की यह उन्नत किस्म के बीज की बुवाई किसान 15 जून से 30 जून तक कर सकते है। |और एक एकड़ जमीन में इस के बीज की बुवाई करने के लिए 40 – 45 किलोग्राम तक के बीज की जरूरत पड़ती है।इन के पौधे की उचाई अधिक होती है और फलियों में दाने भूरे रंग के होते है।
ब्लैक बोल्ड सोयाबीन किस्म की खासियत
सोयाबीन की यह उन्नत किस्म की खास विशेषता यह है की इस में जड़ सड़न (जड़ गड गलन) और सफ़ेद फंफूदी आदि रोगो के सामने सहनशील है। इस किस्म की फसल 85-90 दिन की होती है। यह किस्म 22-29क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने की क्षमता रखती है| ये अपने उच्च तेल और प्रोटीन सामग्री के लिए जाना जाता है।तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी उच्च पैदावार देती है। यह किस्म जड़ सड़न और सफेद फफूंदी सहित सोयाबीन के अधिकांश सामान्य रोगों के लिए भी प्रतिरोधी है| इसके दाने में भी प्रोटीन की मात्रा अधिक पाए जाती है।
आरबीएस 2011-10 सोयाबीन किस्म की खासियत
Rvs Soybean Variety अब अगर हम इसकी खासियत की बात करें तो, इस सोयाबीन की खासियत है कि इस किस्म में मुख्य जो बीमारियां होती है,जैसे येलो मजाक वायरस, और रायजेक्टोनिया एरियल ब्लाइट, स्टेम फ्लाई, चारकोल रोट, फ्रा़ॅग आय लीफ स्पोट, माईरोथिसियम पत्ती धब्बा के प्रति प्रतिरोधक पाई गई है, यह जो समस्या होती है इसमें हमें नहीं देखने को मिलती है जो की हमारे किसानो भाइयो के लिए काफी अच्छी बात है | Rvs Soybean Variety
Rvs Soybean Variety अब अगर हम इसके दिन अवधि की बात करें तो, यह मध्य दिन में पकाने वाले किस्म है| दिन अवधि की बात करें तो,यह लगभग 95 से 100 दिन में आसानी से पकड़ तैयार जाती है| साथ इसमें फलिया चटकने की कोई समस्या नहीं होती है| जो कि बाकी दूसरी वैरायटी में हमें देखने को मिलती है| और मध्य दिन में भी अच्छी उत्पादकता क्षमता मतलब की 8 से 12 कुण्डल प्रति एकड़ तक निकलती है| और साथ ही साथ बता दें कि इसका दाना मीडियम एवं जो 100 दानो का वजन जो होता है, वह लगभग 10 से 12 ग्राम का होता है, अगर मैं इसके पौधों की ऊंचाई की बात करें तो उसका जो पौधा होता है वह 55 सेंटीमीटर की हाइट इसकी बताई गई है| Rvs Soybean Variety
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
फेसबुक पेज से जुड़े
Related Posts
Soybean vairaety – NRC 157 (एनआरसी 157) Soybean new kism| Soybean
नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है एक बार फिर से हमारे लेख में,आज के इस उल्लेख के माध्यम से हम बात करने वाले हैं, (Soybean Ki New Kism) सोयाबीन...
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)
सोयाबीन NCR वैराइटी की 3 नवीनतम किस्में विकसित की है, जो रोगप्रतिरोधक और कम समय अवधि की है | (Soybean Ki New Kism)किसान भाइयो नमस्कार,आज हम...